Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 21:39
मुंबई : अहमदनगर जिले में राज ठाकरे के काफिले पर हमले में पार्टी कार्यकर्ताओं के संलिप्त रहने के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के आरोपों को खारिज करते हुए राकांपा ने दावा किया है कि पथराव की घटना पूर्व नियोजित थी।
पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘राज के काफिले पर पथराव की घटना पूर्व नियोजित थी। राकांपा का तोड़-फोड़ का इतिहास नहीं है। मनसे युवाओं को गुमराह करने में माहिर है और वह उन्हें असामाजिक तत्व बता रही है।’ बहरहाल, उन्होंने यह कबूल किया कि राकांपा कार्यकर्ताओं ने कल रात पश्चिम महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के भींगर कस्बे में एक प्रदर्शन का आयोजन किया और राज ठाकर के काफिले को काले झंडे दिखाए थे।
उन्होंने कहा कि पार्टी को उम्मीद है कि राज्य के विभिन्न भागों में दिन भर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ गृह विभाग कार्रवाई करेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 21:39