Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 11:57

मुम्बई : मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजक टिप्पणी करने के लिए महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गिरफ्तार 19 वर्षीय एक किशोर को पुलिस ने आज यह बात सामने आने पर रिहा कर दिया कि कुछ लोगों ने इसके लिए उसके नाम से ‘फर्जी अकाउंट’ बनाया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सुनील विश्वकर्मा इस मामले में हमें सहयोग कर रहा है और उन्हें कल प्रारंभिक पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया। वह किसी भी तरह से इस मामले में शामिल नहीं है।’ ठाणे जिले में पुलिस ने किशोर को उस समय पकड़ा था जब यह शिकायत मिली कि उसने सोशल नेटवर्किंग साइट पर राज ठाकरे के खिलाफ कुछ ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी की है। पुलिस के अनुसार अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने किशारे के नाम पर एक ‘फर्जी एकाउंट’ का इस्तेमाल किया था। मामले की जांच की जा रही है।
पालघर में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन और उनके अंतिम संस्कार के दिन मुम्बई बंद रहने की आलोचना करते हुए फेसबुक पर टिप्पणी करने के लिए दो लड़कियों को गिरफ्तारी करने वाले दो पुलिस अधिकारियों के निलंबन के बाद पुलिस इस मामले में सावधानी बरत रही है। पालघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कल रात बताया कि किशोर पर आरोप नहीं बनाया गया है और पुलिस ने इस मामले में कानूनी राय मांगी है।
मनसे की ठाणे (ग्रामीण) इकाई के अध्यक्ष कुंदन सांखे ने दावा किया कि किशोर ने राज ठाकरे और महिलाओं सहित महाराष्ट्र के लोगों के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियां की थीं। देर रात ठाणे के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस निशंदर ने पीटीआई को बताया कि जांच के अनुसार कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने फर्जी ईमेल एकाउंट बनाया और उसके नाम से ठाकरे और मराठियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। विश्वकर्मा ने अपना खाता आखिरी बार सोमवार को खोला था जबकि फर्जी अकाउंट पर टिप्पणी अगले दिन डाली गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 11:57