Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 09:56
मुंबई : महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे और एक मराठी समाचार चैनल के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है। यहां स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं।
पुलिस के मुताबिक, ‘स्टार माझा’ समाचार चैनल पर सोमवार रात राज ठाकरे का एक साक्षात्कार दिखाए जाने के बाद कल रात ही एक मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी किशोर जाधव ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन करने के कारण आईपीसी की धारा 188 (विधिवत लोक सेवक द्वारा घोषित किये गये आदेश की अवज्ञा) के तहत राज ठाकरे और ‘स्टार माझा’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह शिकायत की थी ।
एमएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर एस घानगरे ने बताया कि मतदान से 48 घंटे पहले आचार संहिता लागू हो जाती है जिससे प्रचार अभियान बंद हो जाता है लेकिन चैनल ने एक राजनीतिज्ञ का साक्षात्कार चला दिया जिसे बीएमसी के अधिकारी ने चुनाव प्रचार करार दिया। महाराष्ट्र में गुरुवार को वृहन्न मुंबई नगर निगम (बीएमसी) सहित 10 स्थानीय निकायों के लिए कल मतदान होना है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 15:26