Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 09:10

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे और महाराष्ट्र के लोगों के खिलाफ कथित ‘अभद्र’ टिप्पणी करने वाले एक लड़के को कल पड़ोसी ठाणे जिले के पालघर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। हालांकि, पुलिस ने बाद में बताया कि अज्ञात व्यक्ति अथवा व्यक्तियों ने लड़के के नाम पर ‘फर्जी अकाउंट’ का इस्तेमाल किया।
पहचान नहीं जाहिर करने की शर्त पर पालघर थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत मिली जिसने फेसबुक पर राज ठाकरे के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं क्योंकि हम कुछ दिनों पहले की गई गलती को दोहराना नहीं चाहते हैं।’ उन्होंने बताया कि लड़के पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है और पुलिस ने कानूनी सलाह मांगी है।
इस बीच, एमएनएस की ठाणे ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष कुंदन शंखे ने दावा किया कि लड़के ने राज ठाकरे और महिलाओं समेत महाराष्ट्र के लोगों के खिलाफ ‘अभद्र’ टिप्पणी की। बीती देर रात ठाणे के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस. निशानदार ने बताया कि जांच के मुताबिक कुछ अज्ञात लोगों ने सुनील विश्वकर्मा के नाम पर फर्जी अकाउंट तैयार किया और ठाकरे के नाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। विश्वकर्मा ने सोमवार को आखिरी बार फेसबुक अकाउंट एक्सेस किया था लेकिन यह टिप्पणी अगले दिन पोस्ट की गयी।
सुनील के भाई रामजी विश्वकर्मा ने बताया, ‘मेरा भाई निर्दोष है। उसने मुझे बताया कि उसका अकांउट शायद हैक हुआ हो और उसमें आपत्तिजनक कमेंट डाल दिए गए हों।’ रामजी ने कहा कि जब मनसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुनील का रूख किया और आरोप लगाया कि उसके फेसबुक अकाउंट में राज ठाकरे के खिलाफ कमेंट हैं तो उसने काफी सहयोग किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 09:04