राज ठाकरे के बयान को ना दें तबज्जो : पाटिल

राज ठाकरे के बयान को ना दें तबज्जो : पाटिल

राज ठाकरे के बयान को ना दें तबज्जो : पाटिलमुंबई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने आज कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की ओर से अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रवासियों को ‘‘सबक सिखाने’’ संबंधी निर्देश पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि राज ने कल कोल्हापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि यदि दूसरे राज्यों से महाराष्ट्र आए लोग किसी तरह के अपराध में शामिल पाए जाते हैं तो वे उन्हें ‘‘सबक सिखाएं’’।

संवाददाताओं से बातचीत में पाटिल ने कहा, ‘‘ऐसे लोगों के बयानों पर ध्यान से ज्यादा अहम काम भी हैं पुलिस के पास। बेहतर यही है कि उनकी अनदेखी की जाए।’’ राज ने अन्य राज्यों से आए लोगों पर यह कहते हुए हमला बोला था, ‘‘यदि वे यहां अपराध में शामिल पाए जाते हैं तो उन्हें सबक सिखाएं।’’ पाटिल ने कहा कि राज के भाषण से उनका ‘‘असल स्तर’’ समझ में आता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 20:40

comments powered by Disqus