Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 03:19
मुंबई: वर्ष 2000 में कोई उत्तेजक भाषण नहीं देने का दावा करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने आज आरोप लगाया कि केन्द्रीय मंत्री शरद पवार महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।
यहां पर आयोजित एक रैली में आजमी ने कहा कि पवार अब बूढ़े हो गये हैं। उन्हें अब बनारस जाकर गंगा में जाकर डुबकी लगाकर अपने पापों को धोना चाहिए। वह राज ठाकरे को संरक्षण दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एमएनएस के अध्यक्ष को बिहार और उत्तर प्रदेश भेजने के लिए पवार को हिम्मत दिखानी चाहिए, जिनके खिलाफ उत्तेजक भाषण देने के कारण अदालतों ने सम्मन जारी कर रखा है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 08:49