राज ने साधा उत्तर भारतीयों पर निशाना - Zee News हिंदी

राज ने साधा उत्तर भारतीयों पर निशाना



मुंबई: एमएनएस के 12 कार्यकर्ताओं को बुधवार को हिरासत में लिया गया है. इन सबी पर सायन में ऑटोचालकों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप है.

इससे पहले ऑटो रिक्शा चालकों की प्रस्तावित हड़ताल के बहाने उत्तर भारतीयों पर एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर निशाना साधा. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि जो ऑटो चालक गड़बड़ियां करते पकड़े गए हैं, उनमें से अधिकतर उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं.

राज ने कहा कि गड़बड़ियां करते पकड़े गए 95 फीसदी से अधिक ऑटो चालक उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं.  उन्होंने आगाह किया कि अगर ऑटो चालकों के अड़ियल बर्ताव के कारण शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो उनकी पार्टी दखल देगी.

राज ठाकरे ने कहा कि इस तरह के सभी लोग राज्य के बाहर से आ रहे हैं. वे फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर मुंबई और ठाणे में रह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की खराब संस्कृति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

First Published: Wednesday, October 5, 2011, 13:49

comments powered by Disqus