राजधानी दिल्ली में नया सर्किल रेट लागू

राजधानी दिल्ली में नया सर्किल रेट लागू

नई दिल्ली : दिल्ली में नया सर्किल रेट लागू हो गया है। सर्किल रेट वह न्यूनतम दर है जिस पर संपत्ति का पंजीकरण होता है। नया दर लागू होने से महानगर में संपत्ति की कीमतों में और इजाफा होने की संभावना है। ए श्रेणी की कॉलोनियों में दर में 200 फीसदी तक की वृद्धि की गई है जबकि बी श्रेणी में 50 फीसदी और शेष श्रेणियों में 22 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

सरकारी आदेश के मुताबिक ग्रेटर कैलाश, डिफेंस कॉलोनी, गुलमोहर पार्क, पंचशील इन्क्लेव, आनंद लोक, ग्रीन पार्क, गोल्फ लिंक और हौज खास जैसे ए श्रेणी की कॉलोनियों में 6.45 लाख प्रति वर्गमीटर दर तय किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 12:11

comments powered by Disqus