Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 09:54

मेरठ : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह ने यहां कहा कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कांग्रेस मुक्त भारत का निर्माण किया जाएगा।
शाह ने यहां एक मंदिर में संवाददाताओं से कहा कि हमने राजनाथ सिंह और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए प्रार्थना की है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन को दुरुस्त करने मेरठ पहुंचे पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस से जनता का विश्वास उठ गया है और भाजपा को एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरने की आवश्यकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 09:54