Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 12:16
गोरखपुर : भाजपा में घोर हिन्दूवादियों में शामिल योगी आदित्यनाथ ने आगाह किया है कि यदि पार्टी हिन्दुत्व के अपने मूल मुद्दे से भटकती है तो वह अपनी पहचान गंवा देगी और उन जैसे नेताओं को मजबूरी में उसका साथ त्यागना पड़ेगा। योगी ने कहा, 'हिन्दुत्व हमारे लिए एक मिशन की तरह है। हम राजनीति छोड़ सकते हैं हिन्दुत्व नहीं।’
गोरखपुर से भाजपा सांसद ने पार्टी में पूर्व बसपा मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के प्रवेश के अपने विरोध को यह कहकर सही ठहराया कि लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा की पृष्ठभूमि में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की गयी मुहिम इस निर्णय के कारण कुंद हुई है।
उन्होंने कहा, ‘मंदिर (गोरखनाथ) ने राम जन्मभूमि आंदोलन का नेतृत्व किया था। हिन्दुत्व हमारे लिए एक मिशन की तरह है। हम राजनीति छोड़ सकते हैं हिन्दुत्व नहीं।’ उन्होंने कहा कि उनके जैसे लोग भाजपा से तब तक संबंध बनाये रखेंगे जब तक पार्टी के एजेंडे में हिन्दुत्व बना रहेगा।
आदित्यनाथ ने कहा, ‘जिस दिन भाजपा ने हिन्दुत्व त्यागा, हम भाजपा छोड़ देंगे।’ हिन्दुत्व और राम मंदिर को राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे करार देते हुए कहा कि लोग भाजपा जैसी पार्टियों से उम्मीद करते हैं कि वे इन मुद्दों को उठाये।
उन्होंने कहा, ‘उसके साथ भाजपा की पहचान है। यदि वह अपनी इस पहचान को गंवा देती है तो उसे पहचान का संकट झेलना पड़ेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 17:46