राजनीतिक परिपक्वता दिखाएं भारत और पाक : उदारवादी हुर्रियत

राजनीतिक परिपक्वता दिखाएं भारत और पाक : उदारवादी हुर्रियत

श्रीनगर : उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को जारी शांति प्रक्रिया को आगे ले जाने में परिपक्वता और दृढता दिखाने की जरूरत है।

कार्यकारी परिषद की बैठक के बाद संगठन ने एक बयान में कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात और रिश्तों में कड़वाहट दोनों देशों के लोगों के हित में नहीं है।’ संगठन ने कहा है, ‘सभी लंबित मुद्दों के समाधान की दिशा में आगे बढने के लिए दोनों देशों के नेतृत्व को राजनीतिक परिपक्वता और दृढ़ता दिखाने की जरूरत है।’

मीरवाइज उमर फारुक की अध्यक्षता में हुई बैठक में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हाल में हुए घटनाक्रम पर गहरी चिंता जाहिर की गयी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 19, 2013, 21:46

comments powered by Disqus