Last Updated: Sunday, July 29, 2012, 21:06

चेन्नई : तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी जल विवाद बढ़ने के बीच भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने आज कहा कि यह एक राजनीतिक मुद्दा है और इसका हल निकाला जा सकता है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘इन बातों के पीछे मुझे राजनीतिक समस्या दिखती है। नेता लोगों की भावना से खेलना चाहते हैं ताकि अधिक से अधिक मत हासिल हो सके नहीं तो आसानी से इस समस्या का हल निकाला जा सकता है।’ उमा ‘गंगा बचाओ’ अभियान के तहत यहां हैं। उन्होंने कहा कि कावेरी विवाद को हल करने में कोई समस्या नहीं है और एक बार पानी को राष्ट्रीय संपत्ति मान लिया जाए तो समस्या का हल हो जाएगा।
उमा भारती इस सवाल को टाल गईं कि वह भाजपा नीत कर्नाटक सरकार को इस संबंध में कोई सुझाव देंगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने रामसेतु की सुरक्षा का वादा किया है। जयललिता ने इस बात का समर्थन किया था कि रामसेतु को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए। मैं समझती हूं कि उन्हें अपने शब्द याद होंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 21:06