Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 18:32
जयपुर : राजस्थान पेट्रोल पम्प डीलर्स एवं राजस्थान गैस एजेंसी संगठनों के आह्वान पर रविवार को राजस्थान में पेट्रोल पम्प और गैस एजेंसियां बंद रहेंगी। राजस्थान पेट्रोल पम्प डीलर्स एवं राजस्थान रसोई गैस संघर्ष समिति के सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अमानत राशि में बेतहाशा वृद्धि करने के विरोध में रविवार को पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे और रसोई गैस की आपूर्ति नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पेट्रोल पम्प डीलर्स की अमानत राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए और रसोई गैस डीलर्स की अमानत राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दी है। उन्होंने कहा कि रविवार की हड़ताल के बावजूद सरकार ने मांग स्वीकार नहीं की तो बेमियादी हड़ताल की जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 21:43