राजस्थान: काम पर लौट रहे हैं डॉक्टर - Zee News हिंदी

राजस्थान: काम पर लौट रहे हैं डॉक्टर






जयपुर : राजस्थान में सामूहिक अवकाश पर गए चिकित्सकों का तेजी से काम पर लौटने का सिलसिला गुरुवार को और तेज हो गया है। वहीं राज्य सरकार ने हड़ताली चिकित्सकों से कड़ाई से निपटने के ओर उपाय पर विचार कर रही है और चिकित्सकों की हड़ताल नौवें दिन भी जारी रही।

 

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सामूहिक अवकाश पर गये चिकित्सकों में से एक सौ चालीस से अधिक चिकित्सक काम पर लौट आये है, जबकि राजस्थान के सबसे बडे सवाई मान सिंह अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधिकांश चिकित्सक और काफी संख्या में रेजिडेंट चिकित्सक काम पर लौट आये है।

 

उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी सामूहिक अवकाश पर गये और सेवार्थ चिकित्सकों के समर्थन में हडताल पर गये रेजिडेंट चिकित्सकों के काम पर आने की सूचना है।

 

सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिसिपल डॉ सुभाष नेपालिया के अनुसार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सामूहिक अवकाश पर गये अधिकांश चिकित्सक काम पर लौट आये है और बचे चिकित्सकों ने गुरुवार या शुक्रवार सुबह तक काम पर लौटने की सूचना दी है। चिकित्सकों के अस्पताल आने से रोजमर्रा की स्थिति में सुधार हो रहा है।

 

सूत्रों के अनुसार जेल से रिहा किये गये अधिकांश रेजिडेंट चिकित्सक काम पर लौट आने की सूचना है। हड़ताल पर गये रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अशोक झाझडियां सरकार से बिना शर्त समझौता करने के बाद बुधवार को ही अस्पताल में कामकाज संभाल लिया है। वहीं रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के एक गुट के सूत्रों ने ज्यादातर रेजिडेंट चिकित्सकों के काम पर नहीं लौटने का दावा किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 21:04

comments powered by Disqus