Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 22:25
जयपुर: इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2013-14 के लिए सबको खुश करने वाला बजट पेश किया। अपनी सरकार के पांचवें और आखिरी बजट में गहलोत ने कहा कि अप्रैल माह से सरकारी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा जांच उपलब्ध कराया जाएगा।
गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के उन लोगों को जिन्हें हृदय या किडनी की समस्या है या कैंसर है, उन्हें राज्य सरकार एक लाख रुपये की सहायता देगी।
गहलोत के पास राज्य के वित्त मंत्री का भी प्रभार है। उन्होंने 336.52 करोड़ रुपये आधिक्य वाला बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि रोगियों को मुफ्त आवंटित की जाने वाली जेनरिक दवाओं की किस्मों की संख्या 400 से बढ़ाकर 600 की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने जयपुर में एक नया मेडिकल कॉलेज तथा अन्य जिला मुख्यालय में 15 अन्य की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएल परिवारों को एक रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर गेहूं दिया जाएगा। चीन 10 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर दी जाएगी।
सरकार ने किसानों और बीपीएल परिवारों के लिए बिजली दर नहीं बढ़ाने का वादा किया है। 50 हजार बीपीएल परिवारों को कम्पैक्ट फ्लोरिसेंट लैंप (सीएफएल) मुफ्त दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 250 से अधिक आबादी वाले हर गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 6,000 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 650 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
तम्बाकू उत्पादों पर कर मौजूदा 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी किया जाएगा। सरकार ने मसालों को कर मुक्त करने का प्रस्ताव किया है, जिससे वे सस्ते हो जाएंगे।
गहलोत ने कहा कि हम वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर भेजने के लिए भी एक योजना शुरू कर रहे हैं, जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 22:25