राजस्थान बंद : भाजपा बोली सफल, कांग्रेस ने कहा फ्लाप

राजस्थान बंद : भाजपा बोली सफल, कांग्रेस ने कहा फ्लाप

जयपुर : नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी बनाने के विरोध मे भाजपा के राजस्थान बंद आह्वान का मिला जुला असर रहा। भाजपा ने बंद को सफल बताया है जबकि कांग्रेस ने इसे फ्लाप शो बताते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे की गुलाबचंद कटारिया के प्रति तनिक भी सम्मान या सहानुभूति नहीं है और वे तो इस मुद्दे पर चुनावी वर्ष में फायदा उठाने की ताक में है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार राजस्थान बंद का मिला जुला असर रहा, जन जीवन सामान्य रहा, जयपुर के कुछ बाजार को छोड़कर शेष इलाकों में व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे। नगरीय बस सेवा पर बंद का असर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बंद को लेकर किसी भी स्थान से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उदयपुर में बंद समर्थकों ने उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने कुछ समय बाद समझाइश कर यातायात फिर से शुरू करवाया।

इधर भाजपा प्रवक्ता कैलाश भट्ट ने बंद को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि बंद पूरी तरह से सफल रहा। प्रदेशवासियों ने कांग्रेस द्वारा केन्द्रीय जांच ब्यूरो का दुरुपयोग करने और मिलनसार नेता गुलाब चंद कटारिया की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाकर उन्हें झूठे मामले में फंसाने के विरोध मे बंद रखकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 18, 2013, 21:16

comments powered by Disqus