Last Updated: Monday, August 27, 2012, 11:57
जयपुर : राजस्थान के ग्यारह जिलों में जारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है वहीं दौसा में वर्षाजनित हादसों में दो ओर लोगों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढकर 35 हो गई है।
जयपुर के मदरामपुरा और सीकर जिले के लक्ष्मणगढ में सेना राहत कार्य में जिला प्रशासन की मदद कर रही है। राज्य में सबसे अधिक 175 मिमी. बारिश घग्धर (करौली) में दर्ज की गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में नालों की सफाई और सीवरेज प्रणाली को दुरस्त करने के लिए एक सौ करोड रूपये की मंजूरी दी है।
अधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग की ओर से आगामी दो दिनों के दौरान जयपुर, सीकर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, नागौर, अजमेर जिले में कई स्थानों पर मूसलाधार वर्षा की चेतावनी को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार धौलपुर, भरतपुर, दौसा और जयपुर में जारी वर्षा के दौर से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो रखा है। जयपुर के कई निचले हिस्सों में जमा पानी निकल भी नहीं पाया कि इसी बीच जारी बारिश से समस्या और बढ गयी है। सेना के जवान पम्पों से मदरामपुरा, जयपुर, लक्ष्मणगढ, सीकर में पानी निकालने में जिला प्रशासन की मदद कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने राजधानी के सैकड़ों मकानों में दरारे आ जाने के बाद सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है और कई जीण क्षीण मकानों या उनके हिस्से को गिरा दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 11:57