राजस्थान: भूमि घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री - Zee News हिंदी

राजस्थान: भूमि घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री

कोटा (राजस्थान) : कथित भूमि घोटाले की जांच कर रहे भ्रष्टाचार निराधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजस्थान के एक पूर्व मंत्री और 29 अन्य के खिलाफ एक विशेष अदालत में यहां पर आरोप पत्र दाखिल किया है।

 

बारन जिले में ब्यूरो के प्रभारी दीनदयाल भार्गव ने बताया कि 1998 में जिले की अतरु पंचायत समिति के तहत एक सरकारी भूमि की नीलामी के मामले में कथित तौर पर जाली दस्तावेज तैयार करने के मामले में वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री रह चुके मदन दिलावर और 29 अन्य पर आरोप हैं।

 

ब्यूरो के निष्कर्ष के मुताबिक, दिलावर ने अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल भूमि को अपने निकटवर्ती को काफी कम दाम पर देने के लिए किया जिससे राज्य को राजस्व का नुकसान हुआ। राज्य सरकार की जिला स्तरीय समिति द्वारा मानक भूमि मूल्य निर्धारण को इस पूरी प्रक्रिया में दरकिनार कर दिया गया। योजना के लाभार्थियों में तत्कालीन प्रखंड विकास अधिकारी की पत्नी लाडबाई, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अशोक मीणा, सरपंच बृजमोहन सोनी और उनके पारिवार के सदस्य तथा तीन पंचायत सचिवों की पत्नियां शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 4, 2012, 18:04

comments powered by Disqus