Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 19:38

जयपुर : राजस्थान में जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश से जयपुर में दस और दौसा के महवा में दो लोगों की मौत हो गई है। हजारों लोग बेघर हो गए हैं और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात करके राज्य में वर्षा की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य में बाढ़ के हालात नहीं है, लेकिन आठ दस स्थानों पर दो सौ मिमी से अधिक वर्षा हुई है। गुलाबी नगरी जयपुर में मूसलाधार बारिश से बेघर हुए हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
जिला प्रशासन स्वयंसेवी संगठनों की मदद से प्रभावित परिवारों को मुफ्त भोजन और चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवा रहे है। प्रदेश में आज सुबह तक सबसे अधिक तीन सौ मिमी वष्रा जयपुर में दर्ज की गई है। जयपुर में वर्ष 1981 में 235 मिमी वर्षा हुई थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मूसलाधार बारिश में वर्षा जनित हादसों में दंपति समेत दस लोगों की और दौसा जिले के महवा में दो लोगों की मौत हो गई है।
जयपुर जिला कलेक्टर नवीन महाजन के अनुसार, निचले हिस्सों में पानी भर जाने से प्रभावित हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। कई इलाकों में चार फुट तक भारी भरा हुआ है।
उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्य सचिव सीके मैथ्यू को प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने, राहत कार्य तेजी से चलाने एवं नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री आज उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में वर्षा की स्थिति और राहत कार्य की समीक्षा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 19:38