राजस्थान में 10 को नमो फूंकेंगे चुनावी बिगुल

राजस्थान में 10 को नमो फूंकेंगे चुनावी बिगुल

ज़ी मीडिया ब्यूरो
जयपुर : छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल फूंकने के बाद भाजपा की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी अब राजस्थान में 10 सितंबर को आयोजित की जाने वाली एक विशाल रैली में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे। उसी दिन प्रदेश पार्टी अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया की सुराज संकल्प यात्रा भी समाप्त होने वाली है।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पार्टी की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी 10 सितंबर को अमरूदों का बाग में सुराज संकल्प यात्रा के अंतिम दिन विशाल रैली को संबोधित करेंगे। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उनकी सुराज संकल्प यात्रा की महान सफलता के बाद पार्टी के हर स्तर के नेता इस रैली में पहुंचेंगे, जहां चुनाव के दूसरे चरण का ऐलान किया जाएगा। ‘समापन रैली और जनसभा में भाग लेने के लिए सभी आमंत्रित हैं। जनता को यहां जाति, धर्म और लिंग के किसी भी तरह के भेद के बिना निशुल्क प्रवेश मिलेगा।’

राजे ने दावा किया कि इस वर्ष अप्रैल से शुरू हुई अपनी संकल्प यात्रा के दौरान उन्होंने 14,500 किलोमीटर सड़क मार्ग की दूरी तय की, 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 181 को कवर किया और इस दौरान 181 जनसभाएं आयोजित कीं।

First Published: Sunday, September 8, 2013, 17:48

comments powered by Disqus