Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 02:54
जयपुर: राजस्थान सरकार द्वारा वेतन वृद्धि और समयबद्ध पदोन्नति के मुद्दे पर कदम उठाये जाने के बाद डाक्टरों ने 11 दिन से चली आ रही अपनी हड़ताल शनिवार रात वापस ले ली। 11 दिनों के इस हड़ताल में 84 मरीजों की मौत हुई।
अखिल राजस्थान राज्य सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष और महासचिव डाक्टर अजय चौधरी और डाक्टर नसरीन भारती ने राज्य के उर्जा मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ उनके आवास पर मुलाकात के बाद देर रात हड़ताल खत्म करने की घोषणा की।
भारती ने कहा कि सभी सरकारी डाक्टर अपने ड्यूटी पर लौट आयेंगे । डाक्टरों ने गतिरोध खत्म करने के लिये राज्य सरकार द्वारा रेसमा कानून को हटाये जाने और गिरफ्तार डाक्टरों को रिहा करने के आदेश के बाद हड़ताल वापस ले ली।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 1, 2012, 08:28