Last Updated: Saturday, December 24, 2011, 16:19
जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज यहां सम्पन्न उच्चस्तरीय बैठक में राज्य में डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान आमजन को चिकित्सा सुविधा सुलभ करवाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
गहलोत ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के माध्यम से एक हजार चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया सोमवार से शुरू करने के निर्देश दिए। गहलोत ने चिकित्सकों की हड़ताल के दौरान सभी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही आमजन को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य सरकार के निर्देश पर जानकारी मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
गहलोत ने कहा कि राज्य की चिकित्सकों की एक मांग को छोड़कर सभी मांगें मान ली गई हैं । ऐसे में हड़ताल का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि निजी मेडिकल कालेजों के चिकित्सकों और इन्टर्न्स की भी सेवाएं सरकारी अस्पतालों में ली जाए।
बैठक में बताया गया कि चिकित्सकों की हड़ताल के मद्देनजर 570 नये चिकित्सकों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं जिनमें से 327 चिकित्सकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है जबकि 473 चिकित्सक पहले से ही अस्पतालों में कार्य कर रहे हैं। इस तरह कुल 800 चिकित्सक अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बैठक में बताया गया कि अब तक हड़ताल पर गए 25 चिकित्सकों को निलम्बित किया गया है। प्रदेश में 361 चिकित्सकों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें रेस्मा के तहत 285 एवं अन्य धाराओं में 76 चिकित्सकों को गिरफ्तार किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 24, 2011, 21:49