राजस्थान में तीन हादसों में 13 मरे

राजस्थान में तीन हादसों में 13 मरे

जयपुर : राजस्थान में कल तीन अलग अलग सड़क हादसों में तेरह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चितौड़गढ़ जिले के पासन थाना इलाके में स्कापियों के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार सात में से छह लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि राजसमंद से नीमच (मध्य प्रदेश) जा रही स्कार्पियों के पलट जाने से उसमें सवार सात में से पांच ने मौके पर ओर एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

सूत्रों के अनुसार भरतपुर जिले के भुसावर थाना इलाके में खेडली मोड़ पर एक टैक्टर ट्राली और कार के बीच टक्कर के बाद कार में आग लगने से चालक समेत उसमें सवार चार लोग जिंदा जल कर मर गये। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाई तब तक चारों लोगों की जल जाने से मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान हो गयी है।

सूत्रों के अनुसार पाली जिले के रोहट थाना इलाके में तीसरे सड़क हादसे में कार और रोडवेज बस की टक्कर में कार चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। घायलों का जोधपुर के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले दर्ज कर दुर्घटनाओं के कारणों की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 1, 2013, 14:30

comments powered by Disqus