राजस्थान में बीजेपी सत्ता में वापस आएगी : गडकरी

राजस्थान में बीजेपी सत्ता में वापस आएगी : गडकरी

राजस्थान में बीजेपी सत्ता में वापस आएगी : गडकरीउदयपुर : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज विश्वास जाहिर किया कि उनकी पार्टी राजस्थान में सत्ता में वापस आएगी ।

सुराज संकल्प यात्रा के पहले चरण में एक जनसभा को संबोधित करने यहां पहुंचे गडकरी ने संवाददाताओं से कहा कि अगर लोग राजस्थान को विकसित प्रदेश के तौर पर देखना चाहते हैं तो उन्हें भाजपा को फिर से सत्ता में लाना चाहिए । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे के साथ यात्रा के दौरान पार्टी के लिए प्रचार करते हुए गडकरी ने आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश दोनों जगह कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त है । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 16, 2013, 23:24

comments powered by Disqus