राजस्थान में माउंट आबू सबसे सर्द

राजस्थान में माउंट आबू सबसे सर्द

जयपुर : राजस्थान में अगले चौबीस घंटो के दौरान सर्दी और अधिक बढ सकती है। प्रदेश में गुरुवार को सबसे कम 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान मांउट आबू में दर्ज किया गया।

मौसम विभाग प्रवक्ता के अनुसार आज सीकर में आठ, श्रीगंगानगर में 8.5, चितौडगढ में 9.4, डबोक में 9.6, चूरू में 9.9, जैसलमेर में 12.2, अजमेर में 12.5, जोधपुर में 12.6, पिलानी में 12.7, कोटा में 13.2, बाडमेर में 13.4 और बीकानेर में 13.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

प्रवक्ता के अनुसार आगामी चौबीस घंटो के दौरान दिन और रात के तापमान में और अधिक गिरावट आने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 12:54

comments powered by Disqus