Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 15:58
जयपुर : राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी से सामान्य जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित है। राज्य के माउंट आबू में पारा जमाव बिन्दू से एक डिग्री नीचे पहुंच गया, जबकि फतेहपुर में पारा जमाव बिन्दू पर और कई हिस्सों में जमाव बिन्दु के आसपास टिका हुआ है। राज्य में आज सबसे अधिक 7.3 डिग्री सेल्सियस तापमान जोधपुर में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में जारी शीत लहर से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। प्रदेश के बीकानेर, पिलानी, करौली और नागौर में पारा जमाव बिन्दू के आसपास है। पिलानी, बीकानेर में शून्य दशमलव चार, करौली में शून्य दशमलव छह, नागौर, में शून्य दशमलव सात डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
प्रवक्ता के अनुसार वनस्थली में तापमान 1.04, चूरू में 2, श्रीगंगानगर में 2.2, राजसमंद में 2.6, भरतपुर में 3.3, जैसलमेर में 3.4, चितौड़गढ़, पाली में 3.7, सीकर में 3.8, दौसा में 3.9, जयपुर में 4.2, डबोक, बूंदी में 4.4, सवाई माधोपुर में 5.2, अजमेर में 6, कोटा में 7, बाडमेर में 7.1, जोधपुर मे 7.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
रेलवे और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सूत्रों के अनुसार घने कोहरे के कारण जयपुर आने जाने वाली ट्रेने और बसें तय समय से कई घंटे देरी से आ जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 15:58