'राजस्थान सौर ऊर्जा का केंद्र बनेगा' - Zee News हिंदी

'राजस्थान सौर ऊर्जा का केंद्र बनेगा'

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि राज्य को सौर केंद्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जिससे इसे 2013 तक अधिशेष बिजली का उत्पादन करने और पूरे देश को ऊर्जा प्रदान करने वाले राज्य के तौर पर उभरने में मदद मिलेगी।

 

उन्होंने प्रवासियों से इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने का आह्वन करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि निवेशकों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं एवं नियमन प्रणालियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) - 2012 में 'सौर ऊर्जा पर गोष्ठी' के उद्घाटन के दौरान गहलोत ने कहा कि राज्य में गैर-पारम्परिक स्रोतों - पवन एवं बायोमास - से विद्युत उत्पादन की क्षमता 1891 मेगावाट पर पहुंच गई है। इसी तरह, राज्य सरकार राज्य को सौर ऊर्जा में अग्रणी राज्य के तौर पर स्थापित करने में लगी है।

 

उन्होंने कहा कि राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की काफी सम्भावनाएं हैं, क्योंकि यहां सस्ते सपाट, अविकसित और उच्च सौर विकरण वाले इलाकों की बहुतायत है। अध्ययनों से पता चलता है कि राज्य में सौर विकरण कैलीफोर्निया, नेवादा, कोलाराडो और अरिजोना के मरुस्थलों के बराबर है। यह प्राकृतिक संसाधनों - जिंक और नमक - की विशालता के लिए भी जाना जाता है, जो इस सौर ऊर्जा के विकास के लिए आदर्श बनाता है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस क्षेत्र में कई अहम कदम उठाए हैं, जिनमें सौर ऊर्जा नीति-2012 की घोषणा भी शामिल है। इस नीति का मुख्य लक्ष्य निजी क्षेत्र की सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना को प्रोत्साहित करना और जवाहरलाल नेहरू सोलर मिशन के तहत सौर ऊर्जा का अधिकतम उत्पादन करना है। इसके अंतर्गत निवेशकों को सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 10 फीसदी की रियायती डीएलसी दरों पर सरकारी जमीन आवंटित करना है। यह कई और छूट भी प्रदान करती है।

 

इस नीति के तहत जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर में 1000 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा पार्क स्थापित किए जाएंगे। वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ढांचागत, नियमन और अन्य सुविधाएं प्रदान करेगी।

 

उन्होंने कहा कि जवाहरलाल सोलर मिशन, जो 2009 में घोषित किया गया, के तहत पूरे देश में 2022 तक 20000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादित की जाएगी। इस मिशन के तहत 2013 तक प्रथम चरण के तहत 1000 मेगावाट की परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी। इनमें राजस्थान 594 मेगावाट की 52 परियोजनाओं के साथ नम्बर एक स्थान पर होगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 8, 2012, 10:08

comments powered by Disqus