Last Updated: Friday, May 10, 2013, 11:21
जयपुर : राजस्थान के शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सीनियर सैकण्डरी विज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष सीनियर सैकेण्ड्री विज्ञान वर्ग की परीक्षा के लिए एक लाख 83 हजार 519 परीक्षार्थी पंजीकृत किए है, जिनमें से एक लाख 80 हजार 459 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा एक लाख 41 हजार 74 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणम 78.18 प्रतिशत रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 2.43 प्रतिशत अधिक है।
शर्मा ने बताया कि छात्राओं का परीक्षा परिणाम छात्रों की तुलना में बेहतर रहा। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 85.08 तथा छात्रों का 75.98 प्रतिशत रहा। इस बार नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 78.50 प्रतिशत एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों 18.11 प्रतिशत रहा। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 11:21