राजा कंदोला को 31 अगस्त तक रिमांड पर

राजा कंदोला को 31 अगस्त तक रिमांड पर

जालंधर : पंजाब में उच्च प्रसंस्कृत हेरोईन की तस्करी सहित विभिन्न मामलों में वांछित नशे के कुख्यात तस्कर रंजीत सिंह कंदोला उर्फ राजा कंदोला को जिला देहात पुलिस ने नयी दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर यहां लाकर उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया, जहां से उसे 31 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) राजिंदर सिंह ने बताया, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशे की तस्करी करने वाला कुख्यात राजा कंदोला को दिल्ली पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था। हम उसे प्रोडक्शन वारंट पर आज यहां लाये हैं और उसे अदालत में पेश किया गया। सिंह ने बताया कि जालंधर देहात पुलिस ने आज कंदोला को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया, जहां से उसे मजिस्ट्रेट ने इस महीने की 31 तारीख तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अब उसकी आईस फैक्ट्री और तस्करी के सिलसिले में नशे के इस कुख्यात कंदोला से पूछताछ करेगी।

दरअसल, इस साल जून में जालंधर देहात पुलिस ने नवांशहर जिले के गढ़शंकर में राजा कंदोला के उच्च प्रसंस्कृत हेरोईन अथवा ‘आइस’ बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी की थी। इस छापेमारी ने पुलिस ने 200 करोड रुपये की ‘आईस’ बरामद की थी। इस सिलसिले में चार लोगांे को गिरफ्तार किया था। सिंह ने कहा कि उसके बाद से इस गिरोह के सरगना राजा कंदोला और उसके दो साथियों की पुलिस को तलाश थी।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 11 अगस्त को रंजीत सिंह कंदोला उर्फ राजा कंदोला और उसके एक अन्य साथी सुखजिंदर सिंह को ‘आईस’ तथा पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि नशे की तस्करी के अलावा अन्य मामलों में भी पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर कंदोला वांछित है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 25, 2012, 19:32

comments powered by Disqus