Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 17:17
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने मंगलवार को कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा को जमानत मिलने से यह मामला कमजोर हो सकता है। राजा को जमानत मिलने के बारे में पूछे जाने पर जयललिता ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने इस बारे में आपसे ही सुना है। निश्चित रूप से ऐसा लगता है कि इससे 2जी मामला कमजोर हो सकता है।
एयरसेल-मैक्सिस सौदे में केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर जयललिता ने कहा कि यह सुब्रह्मण्यम स्वामी (जनता पार्टी के अध्यक्ष) पर है कि वे अपने आरोपों के पक्ष में सबूत पेश करें और यह चिदम्बरम पर है कि वह अपना बचाव करें। इस स्थिति में केवल सर्वोच्च न्यायालय ही एकमात्र उम्मीद है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 22:47