राजा भैया के समर्थन में आगे आए आदित्यनाथ

राजा भैया के समर्थन में आगे आए आदित्यनाथ

राजा भैया के समर्थन में आगे आए आदित्यनाथ बलरामपुर : भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ में हुए जिया उल हक हत्याकांड के आरोपी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थन में खुल कर आ गये हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राजा भैया को फंसाने की साजिश की जा रही है और यदि उन्हें गिरफ्तार किया गया तो उसके विरोध में आंदोलन किया जायेगा।

यहां शुक्रवार को एक निजी चैनल के साथ बातचीत करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि घटना की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि क्षेत्राधिकारी के साथ हुई घटना महज एक हादसा था।

उन्होंने अम्बेडकर नगर में हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि रामबाबू गुप्ता को न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक आंदोलन किया जायेगा। यदि जरूरत पड़ी तो अदालत का भी सहारा लिया जायेगा।

नाथ ने प्रतापगढ और अम्बेडकर नगर की दोनों घटनाओं की न्यायिक जांच कराने की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 22:55

comments powered by Disqus