Last Updated: Monday, March 12, 2012, 12:58
जम्मू : राजौरी में हिंसा की किसी घटना की सूचना नहीं है और प्रशासन ने सोमवार को वहां कर्फ्यू में सात घंटे की ढील दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय सिंह साम्बयाल ने कहा, पांच दिन से लगातार जारी कर्फ्यू में आज सात घंटे की ढील दी गई।
अभी तक वहां से किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट नहीं है और हालात काबू में हैं। साम्बयाल ने बताया कि कर्फ्यू में पहले सुबह नौ बजे से दोपहर तक ढील दी गई। बाद में उसे तीन बजे अपराह्न तक बढ़ाया गया।
इस बीच पुलिस और असैनिक अधिकारी शहर में हालात सामान्य बनाने के लिए दोनों समुदायों के सदस्यों के साथ संवाद जारी रखे है। गुरूवार को एक धार्मिक जुलूस पर कुछ अचिह्नित लोगों की पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने एहतियाती कदम के बतौर कफ्र्यू लगा दिया।
इस बीच पीडीपी और भाजपा ने हालात से निबटने में सरकार की कथित नाकामी और कफ्र्यू के खिलाफ जम्मू-कश्मीर विधानसभा से बहिर्गमन किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 18:28