Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 21:58
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को एक वाहन के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 48 अन्य घायल हो गए। राजौरी के उपायुक्त सवागत बिश्वास ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि आज दोहपर पाल्मा क्षेत्र में मेटाडोर फिसलकर गहरी खाई में गिर गयी। वह कांडी से राजौरी जा रहा थी।
विश्वास के मुताबिक इस हादसे में आठ व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस और सेना ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। घायलों को जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पुलिस और सेना पहुंच चुकी हैं।
उधर, एक अन्य हादसे में कल रात कठुआ जिले में बानी तहसील के मगियार गांव में कल रात एक कार के खाई में गिर जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसे में मारे गए व्यक्तियों के शव मिले हैं। उनकी पहचान देश राज और विकी के रूप में हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 21:58