राजौरी में सेना के जवान ने खुदकुशी की

राजौरी में सेना के जवान ने खुदकुशी की

जम्मू : सेना के एक जवान ने जम्मू कश्मीर के राजौरी स्थित नियंत्रण रेखा के निकट खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली ।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल आर के पल्टा ने आज यहां बताया कि नए रंगरूट विजय सिंह ने राजौरी के नौशेरा अग्रिम सीमा के निकट कल शाम अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली ।

उन्होंने बताया कि सेना ने घटना की कोर्ट आफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है ताकि इस घटना के कारण का पता लगाया जा सके ।

उन्होंने बताया कि 22वर्षीय सिंह को उसके साथी घायल अवस्था में अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले सिंह के शव को उनके पैतृक गांव भेजा जा रहा है ।

राजौरी जिले के ही दरहाल इलाके में हुई एक अन्य घटना में एक विशेष पुलिस अधिकारी मोहम्मद रियाज ने अपने घर में जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की । उसे कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया । (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 15:10

comments powered by Disqus