Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 17:50
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : यूपीए की समन्वय समिति ने मंगलवार को पृथक तेलंगाना राज्य के गठन पर अपनी मुहर लगा दी। समन्वय समिति की बैठक में यह मंजूरी दी गई। इस बैठक में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरन कुमार रेड्डी भी मौजूद थे।
समन्वय समिति की बैठक से बाहर आते हुए रालोद के मुखिया अजीत सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि समिति ने पृथक तेलंगाना राज्य पर अपनी सहमति दे दी है।
सूत्रों के मुताबिक समन्वय समिति की इस बैठक के बाद कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति की बैठक हो सकती है। सीडबल्यूसी भी यदि तेलंगाना पर मुहर लगा देती है तो इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है।
सीडबल्यूसी की मंजूरी के बाद तेलंगाना के गठन की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और सरकार आगामी मानसून सत्र में इससे संबंधित विधेयक पेश कर सकती है।
सीडबल्यूसी की बैठक शाम 5.30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर होने वाली है। सीडबल्यूसी की बैठक में पृथक तेलंगाना पर सहमति बनने के बाद बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई जा सकती है।
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 17:32