राज्यपाल खुद करेंगे अमरनाथ यात्रा की निगरानी

राज्यपाल खुद करेंगे अमरनाथ यात्रा की निगरानी

राज्यपाल खुद करेंगे अमरनाथ यात्रा की निगरानी श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एन एन वोहरा 21 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेंगे। घाटी के खराब मौसम से यात्रा प्रभावित हो रही है और आगे और बाधाएं सामने आ सकती है। इसे देखते हुए राज्यपाल ने स्वंय यात्रा की निगरानी करने का फैसला लिया है।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘अध्यक्ष वोहरा स्वंय पवित्र गुफा की यात्रा की व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। वह अमरनाथ गुफा, पंजतरनी और शेषनाग शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।’

एसएएसबी के अध्यक्ष वोहरा ने कल यात्रा क्षेत्र में खराब मौसम के कारण हो रही देरियों का जायजा लेने के लिए एक समीक्षा बैठक बुलायी थी। आगे यात्रा के दौरान संभावित बाधाओं को देखते हुए राज्यपाल ने एसएएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन के चौधरी और अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख आर के पंडिता को सभी शिविरों का दौरा करने और जरूरी कामों का निपटारा सुनिश्चित करने के लिए कहा। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 14:20

comments powered by Disqus