Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 23:16

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन. वोहरा ने पिछले सप्ताह शुरू हुए अमरनाथ यात्रा के महत्वपूर्ण पहलूओं की समीक्षा की । हिमालय में 3,880 मीटर की उंचाई पर स्थित इस पवित्र गुफा में 50 हजार से ज्यादा लोग दर्शन कर रहे हैं।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष वोहरा ने राजभवन में आयोजित बैठक में 28 जून से शुरू हुई 55 दिनों की यात्रा के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की ।
प्रवक्ता ने कहा, ‘राज्यपाल ने पहले पांच दिनों की यात्रा की समीक्षा की । फिलहाल यात्रा संतोषप्रद तरीके से चल रही है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 2, 2013, 23:16