Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 14:43

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हालात को शांत करने के लिए प्रयास कर रही हैं। जबकि ममता ने कहा था कि कथित बलात्कार उनके खिलाफ रचा गया एक षडयंत्र है। 'बंगाल इंजीनियरिंग एंड साइंस यूनिवर्सिटी' के 14वें दीक्षांत समारोह के बाद उन्होंने कहा कि वह (ममता) परिस्थितियों को शांत करने के लिए प्रयास कर रही हैं। मुझे नहीं मालूम किसे और कब बोलना चाहिए। राज्यपाल से पूछा गया था कि क्या ममता ने बयान देकर अपरिपक्वता का परिचय दिया था?
एंग्लो-इंडियन महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ छह फरवरी की रात पार्कस्ट्रीट इलाके में बलात्कार हुआ। पीड़िता के चिकित्सीय परीक्षण के बाद पुलिस ने तीन दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की। दो बच्चों की मां पीड़िता ने लवी गिडवानी समेत पांच लोगों पर बलात्कार का आरोप लगाया था।
महिला ने पुलिस पर निष्क्रियता बरतने का आरोप भी लगाया। जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सम्पूर्ण मामले को अपनी छवि खराब करने का षडयंत्र बताया था। इस मामले में अब तक तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 20:13