राज्यपाल ने ममता की टिप्पणी को किया अस्वीकार

राज्यपाल ने ममता की टिप्पणी को किया अस्वीकार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन ने शनिवार को वस्तुत: ममता बनर्जी की उस टिप्पणी को नामंजूर कर दिया कि कुछ स्थानीय टीवी चैनलों पर पैनलिस्ट का एक हिस्सा जो उनका आलोचक है, वह पोर्नोग्राफी में शामिल रहा है।

नारायणन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैंने बयान नहीं सुना है। इसलिए कैसे मैं इसपर टिप्पणी कर सकता हूं। लेकिन मैं इसकी उम्मीद नहीं करता हूं।’

गत 20 जून को एक चुनावी बैठक में मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि कुछ स्थानीय टीवी चैनलों के पैनलिस्ट ‘पोर्नोग्राफी में शामिल थे।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 22, 2013, 18:46

comments powered by Disqus