Last Updated: Wednesday, November 16, 2011, 14:20
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को यहां राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की और प्रदेश से जुड़े अनेक मुद्दों पर बातचीत की।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यहां राजभवन में हुई बैठक में पंचायती राज संस्थानों की समय पर स्थापना, शहरी निकायों के चुनाव, सतर्कता आयोग की स्थापना और भ्रष्टाचार निरोधी कदमों को लागू करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
उमर ने वोहरा को सुरक्षा के मुद्दों पर और हाल ही में अपनी नई दिल्ली की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी व अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बारे में जानकारी भी दी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 16, 2011, 19:50