रातभर भीग सर्द हुई दिल्ली-Heavy rains lash national capital

रातभर भीग सर्द हुई दिल्ली

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में आज तेज बारिश होने के कारण ठंड तेज हो गई और जगह जगह पानी भरने की वजह से यातायात भी बाधित हुआ।

मौसम विभाग ने दिन में और बारिश होने तथा तेज हवाओं के साथ आंधी आने का पूर्वानुमान जताया है। बीते 24 घंटे में सुबह आठ बजे तक 1.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

कल देर रात शुरू हुई बारिश आज सुबह तक जारी थी। कई जगहों पर पानी भर गया और दृश्यता भी कम हो गई जिससे आईटीओ, विकास मार्ग और साउथ एक्सटेन्शन सहित कई इलाकों में यातायात बाधित हो गया।

एंड्रयू गंज, महिपालपुर, हरि नगर, आईआईटी क्रॉसिंग से अधचीनी, यूसुफ सराय, मार्केट, मुनीरका फ्लाईओवर, बदरपुर बॉर्डर, वजीरपुर औद्योगिकी इलाके, अशोक विहार, लक्ष्मी नगर और लाला लाजपतराय मार्ग में भी कई जगहों पर पानी भरा होने के कारण यातायात की समस्या आई।

आज का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री उपर था। बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम था।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसा मौसम बने रहने का पूर्वानुमान जताया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 09:18

comments powered by Disqus