Last Updated: Sunday, October 9, 2011, 13:58
नई दिल्ली : भाजपा ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में राम मंदिर मुद्दे को अपने एजेंडे पर रखने के जाहिर तौर पर रविवार को तब संकेत दिए, जब उसने यह घोषणा की कि वह राज्य में अलग-अलग शहरों से दो यात्राएं निकालेगी जो अयोध्या में जाकर संपन्न होंगी। अयोध्या में ही ‘विजय संकल्प समागम’ होगा।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां जारी वक्तव्य में बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह मथुरा के पंडित दीनदयाल धाम से और कलराज मिश्र काशी के भारत माता मंदिर से ‘भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त तथा विकास युक्त उत्तर प्रदेश’ यात्रा शुरू करेंगे। दोनों यात्राएं 13 अक्तूबर से शुरू होंगी। मथुरा से राजनाथ के नेतृत्व में यात्रा को लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, राजग संयोजक शरद यादव और पार्टी नेता विनय कटियार रवाना करेंगे। दिलचस्प रूप से, काशी से कलराज के नेतृत्व में शुरू होने वाली यात्रा को मुरली मनोहर जोशी और पार्टी की उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी उमा भारती सहित वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी रवाना करेंगे। आडवाणी खुद 11 अक्तूबर से ‘सुशासन और स्वच्छ राजनीति’ के मुद्दे पर ‘जन चेतना यात्रा’ शुरू कर रहे हैं।
नकवी के अनुसार, दोनों ही यात्राएं अयोध्या में 16 नवंबर को संपन्न होंगी। 17 नवंबर को अयोध्या में विजय संकल्प समागम होगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 9, 2011, 19:28