Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 10:04
नई दिल्ली : दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी राम सिंह की मौत से इस मामले पर चल रही अदालती कार्यवाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पुलिस ने मंगलवार को यह बात कही। दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले में जांच अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि इस मामले में कार्यवाही एक सही दिशा में चल रही है। चूंकि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में सुबूत तथा गवाह हैं अत: राम सिंह की मौत का इस मामले पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
राम सिंह ने तिहाड़ जेल में सोमवार की सुबह कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। दिल्ली दुष्कर्म मामले में उस पर मुख्य साजिशकर्ता का आरोप था। राम सिह की मौत के मामले पर न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उसके परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।
जांच अधिकारी ने कहा कि राम सिंह मामले में मुख्य आरोपी था। इस मामले में आगे होने वाली कार्यवाही पर राम सिंह की मौत का कोई असर नहीं पड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 10:04