Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 12:44
चेन्नई : पीएमके संस्थापक एस. रामदास ने मुख्यमंत्री जयललिता के इस आरोप को खारिज किया है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा के पीछे उनकी पार्टी का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटनाओं के पीछे दलित समर्थक विदुथलई चिरुथाईगल कात्ची की भूमिका है।
रामदास ने यहां एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री का पीएमके पर आरोप सचाई से परे है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास अपने आरोप को साबित करने के लिए साक्ष्य हैं कि हिंसा के पीछे विदुथलई चिरुथाईगल कात्ची (वीसीके) का हाथ है।
पीएमके नेता ने अपनी पार्टी के लोगों के खिलाफ कार्रवाई और उन्हें रासुका तथा गुंडा एक्ट के तहत हिरासत में लिए जाने को ‘बदले की भावना’ से की गई कार्रवाई करार दिया। उन्होंने कहा कि वह सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे। हिंसा भड़काने वाले राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध लगाने की जयललिता की चेतावनी के जवाब में रामदास ने कहा कि सिर्फ चुनाव आयोग को ही इस तरह की कार्रवाई करने की शक्ति प्राप्त है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 12:44