Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 14:41

बैंगलुरू : कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त एवं टीम अन्ना से नजदीकी तौर पर जुड़े रहे एन संतोष हेगड़े का मानना है कि कालेधन एवं भ्रष्टाचार को लेकर रामदेव का आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में फिर से जान फूंक सकता है तथा इससे कांग्रेस को चुनावी नुकसान हो सकता है।
उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ने‘ऐसा लगता है कि रामदेव को काफी जमीनी समर्थन प्राप्त है तथा इससे सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को झटका लगा होगा क्योंकि उन्होंने इस सब भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की कमी और कालेधन के मुद्दे के लिए विशेष रूप से सत्ताधारी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया।
मेरा मानना है कि इससे भ्रष्टाचार निरोधक आंदोलन में उर्जा का संचार हो सकता है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या इस आंदोलन से कांग्रेस को चुनावी क्षति पहुंचेगी, हेगड़े ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है, कम से कम उत्तर क्षेत्र में। मुझे बताया गया था कि रामदेव के पास पर्याप्त जमीनी समर्थन है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 14:41