Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 12:54
देहरादून : उत्तराखंड में जनसभा की अनुमति नहीं दिये जाने से बौखलाए योग गुरू बाबा रामदेव ने बुधवार को यहां कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि जो पार्टी भ्रष्टाचार खत्म करने की बात उठाने वालों पर हमला करती है, उसका चुनाव में बहिष्कार किया जाना चाहिये।
बाबा रामदेव आज यहां अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों तक देश के तीन-तीन प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तथा पच्चीस मुख्यमंत्री उनकी भगवान की तरह से पूजा करते थे लेकिन आज ऐसा क्या हो गया जब उन्हें सभा करने की अनुमति तक नहीं दी गयी और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा यह रिपोर्ट लगा दी गयी कि सभा करने पर कानून और व्यवस्था की समस्या आ सकती है।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि उन्होंने काले धन के मुद्दे का उठाकर ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया है कि आज उनके मुंह पर कालिख लगायी जा रही है। उन्होंने कहा, मैं कहता हूं कि मेरे पूरे मुंह पर कालिख लगा दो लेकिन काला धन वापस ला दो। उन्होंने कहा कि वह किसी भी नेता या राजनैतिक पार्टी के विरोधी नहीं हैं।
बाबा रामदेव ने कहा कि वह किसी भी पार्टी या नेता पर जूता या चप्पल चलाने के पक्षधर नहीं हैं। यदि मारना ही है तो वोट की मार मारें। बेइमानों का बहिष्कार करें। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 18:31