रायगढ़: बीस साल की लड़की से गैंगरेप

रायगढ़: बीस साल की लड़की से गैंगरेप

रायगढ़: बीस साल की लड़की से गैंगरेप रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 20 साल की लड़की से पांच युवकों ने कथित रूप से बलात्कार किया। कल पांचों आरोपी गिरफ्तार किए गए। रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि लड़की की शिकायत के आधार पर कल भादंस की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तारियां की गईं।

उन्होंने कहा कि रविवार शाम को जब लड़की चंद्रपुर मंदिर से अपने मित्र के साथ बाइक से रायगढ़ लौट रही थी तब यह वारदात हुई। दोनों खराब मौसम के कारण पुसौर थाने के समीप तेतला गांव में रूके थे। बाद में कुछ लोगों ने लड़की के दोस्त को पीटा और उसे वहां से चले जाने की धमकी दी। पांचों आरोपियों ने लड़की के साथ मुंह काला किया और वे वहां से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारी के अनुसार पांचों ने लड़की को धमकी दी कि इस वारदात के बारे में यदि उसने किसी को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतना पड़ा। लड़की की शिकायत के आधार पर पांच युवक-लक्ष्मीनारायण महंत, बजरंग महंत, वेलोर भोई, प्रदीप गुप्ता और दिनेश गुप्ता गिरफ्तार किए। मामले की जांच चल रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 20:08

comments powered by Disqus