रायपुर में आदिवासियों पर लाठीचार्ज - Zee News हिंदी

रायपुर में आदिवासियों पर लाठीचार्ज

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे आदिवासियों और पुलिस के बीच झड़प के बाद पुलिस ने आदिवासियों को दौड़ाकर पीटा। वहीं इस घटना के बाद राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने रमन सरकार से इस्तीफा मांगा है।

 

रायपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि 32 प्रतिशत आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर आज विधानसभा घेरने जा रहे आदिवासियों ने शहर के सिद्धार्थ चौक पर पुलिस पर हमला कर दिया जिसके बाद बल प्रयोग करना पड़ा।

 

सिंह ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर लगभग चार हजार आदिवासी आज सिध्दार्थ चौक पर एकत्र हुए थे। यहां से उन्हें गिरफ्तार किया जाना था। लेकिन अचानक आंदोलनकारी आदिवासियों ने आगे बढ़ने की कोशिश की और जब उन्हें रोका गया तब उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए। बाद में आंदालनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और लाठी लहराकर खदेड़ा गया।

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद लगभग एक हजार आदिवासियों को गिरफ्तार कर रिहा किया गया तथा जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, आदिवासी नेता गुलाब सिंह और मनोज मंडावी समेत एक दर्जन नेताओं को जेल भेज दिया गया है। इधर आदिवासियों पर लाठी चार्ज की घटना के बाद कांग्रेस ने इसकी निंदा की है और सरकार से इस्तीफा मांगा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 09:23

comments powered by Disqus