रायलसीमा में आंध्र की नई राजधानी बनाने की मांग

रायलसीमा में आंध्र की नई राजधानी बनाने की मांग

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र से आने कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों ने राज्य की नई राजधानी रायलसीमा क्षेत्र में ही बनाने की मांग की। इन राजनेताओं का इशारा राज्य के कुरनूल शहर की ओर समझा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नए राज्य (तेलंगाना) को हम सिर्फ तभी स्वीकार करेंगे, जब हमें कृष्णा नदी से हमारे हिस्से के जल और नई राजधानी का आश्वासन मिलेगा। टीजी वेंकेटेश, इरासू प्रताप रेड्डी, गंटा श्रीनिवास सहित राज्य के मंत्रियों के एक समूह ने आज दोपहर मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी से मुलाकात की और तेलंगाना के समर्थन के कांग्रेस कार्यसमिति के फैसले के नतीजों पर चर्चा की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 1, 2013, 10:51

comments powered by Disqus