Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 11:20
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उन्नाव जिले की पार्टी के विधायक राधे लाल रावत द्वारा टिकट कटने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की कोशिश करने संबंधी खबरों को बेबुनियाद बताते हुए स्पष्ट किया कि रावत मोहान सीट से अब भी दल के प्रत्याशी हैं।
बसपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को यहां बताया कि बसपा विधायक राधे लाल रावत के मोहान सीट से टिकट काटे जाने की खबरें बिल्कुल गलत और निराधार हैं। उन्होंने कहा कि रावत अब भी बसपा के प्रत्याशी हैं। उन्होंने कहा कि रावत को फूड प्वाइजनिंग हो गई थी, जिस वजह से उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी। उन्हें लखनउ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रावत को कल कथित रूप से नींद की गोलियां खाने से हालत बिगड़ने पर उन्नाव से लाकर लखनउ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। कहा जाता है कि रावत ने चुनाव का टिकट कथित रूप से काटे जाने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की कोशिश की थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 16:50